खबर का असर: विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते 2 सांडो की मौत, खबर चलने के बाद कर्मचारियों की खुली कुंभकरण नींद, लाइनमैन निलंबित
- बड़ी खबर भरतपुर जिले के कामां से जहां बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 11हजार केवी की लाइन टूट कर जमीन पर गिरने से 2 सांडो की हुई थी मौत
- कामां थाना क्षेत्र के गांव मुल्लाका का है मामला, बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश
- खबर चलने के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी आए हरकत में।
- कनवाड़ा मुल्लाका ग्राम के लाइनमैन चरनसिंह को किया निलंबित।
- विभाग के कर्मचारियों को गलत तरीके से दी थी सूचना।
- दो दिन पहले 11हजार केवी की लाइन टूट कर गिरी थी जमीन पर ।
- बीती रात हाईटेंशन तार से दो सांडों की हुई थी करंट लगने से मौत।
- बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में था आक्रोश ।
- आखिर इस घटना का जिम्मेदार है कौन।।
- क्या लाइनमैन है पूरी घटना का जिम्मेदार या फिर इनके साथ विभाग के अधिकारी हैं घटना के जिम्मेदार।।
- क्या लाइनमैन को निलंबित करने से लोट आएंगी 2 साड़ो की जिंदगी।।
- घटना से पहले विद्युत विभाग ने समय रहते क्यों नहीं लिया एक्शन।।
- जब ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को अनेक बार दी थी तार टूटने की सूचना।।
- घटना के बाद से लेकर ग्रामीण करते रहे विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन।।
- विद्युत विभाग के अधिकारियों ने फोन उठाना क्यों नहीं समझा उचित।।
- कामां थाना क्षेत्र के गांव मुल्लाका का है मामला।
रिपोर्ट: हरिओम मीणा कामां