ग्राम रेटी में पुलिस बल की मौजूदगी में रास्ते से हटाया अतिक्रमण
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम रेटी में शुक्रवार को उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा के निर्देश पर जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने बताया कि ग्रामवासियों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई कि मुख्य सड़क आम रास्ते ग्राम रेटी में कुछ लोगों द्वाराअतिक्रमण कर रखा है जिस कारण लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। इस बाबत उपखंड अधिकारी ने तहसीलदार एवं विकास अधिकारी को मौके पर पहुंचकर मय पुलिस जाब्ते के अतिक्रमण को हटाने के निर्देश किए । जिस पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को अलवर पुलिस लाइन की पुलिस, स्पेशल कोबरा पुलिस, कठूमर बहतुकला, खेड़ली, बड़ौदामेव सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। कई घंटे चली कार्रवाई में दोपहर बाद तक जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा, तहसीलदार हनीफ खान, सहायक विकास अधिकारी राजेश जाटव, सरपंच गिल्ला,ग्राम विकास अधिकारी रमेश चंद सहित पुलिस बल मौजूद रहा।