मंहगाई राहत कैंप में हर जरूरतमंद को मिले राहत- मेवाड़ा व मेड़तिया
तखतगढ (पाली, राजस्थान/ बरकत खा) गुरुवार पूर्व प्रधान एवं वर्तमान जिला परिषद सदस्य हरि शंकर मेवाडा, करण सिह चाणौद पीसीसीबी अध्यक्ष पाली, ने तखतगढ पहुंच कर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे मंहगाई राहत शिविर में आकर शिविर स्थल का निरीक्षण किया। पालिका अधिशाषी अधिकारी मदन तेजी ने अतिथियो का पुष्पहार एवं साफा पहनाकर बहुमान किया।
शिविर में उपस्थित जनसमुदाय को किया सम्बोधित
पूर्व प्रधान हरि शंकर मेवाडा ने तखतगढ नगर मे चल रहे मंहगाई राहत शिविर में तखतगढ नगरवासियो की भारी भीड की उपस्थिति देखकर खुशी ज़ाहिर पर पालिका प्रशासन द्वारा की व्यवस्थाओ की सराहना कर अधिशाषी अधिकारी की पीठ थपथपाई।
साथ ही उपस्थित जन को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंहगाई से त्रस्त जनता को राहत प्रदान करने के लिए 10 महत्त्वाकांक्षी योजनाए लांच की है, जिसका प्रदेश की जनता को सीधा फायदा मिल रहाँ। साथ बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा है प्रदेश की जनता खुशहाल रहे उसके लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर रहेगी। इस मौके पर पीसीसीबी चैयरमैन करण सिह मेडतिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष अंबादेवी रावल, पूर्व नगर कामेटी तखतगढ अध्यक्ष भंवर मीना, पार्षद विक्रम खटीक, सुरज वाल्मीकि, पूर्व पार्षद कानाराम प्रजापत, कांग्रेसी नेता रामचंद्र जीनगर, सहित नगरवासी उपस्थित रहे।