राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल रतन मीणा जोधपुरा का विदाई समारोह कल: सम्मान में जुटे लोग गाजे बाजे से होगा अभिनंदन
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुरा के उप प्रधानाचार्य रतन मीणा शुक्रवार को अपने 36 साल के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत होने जा रहे है। समाज सेवक सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि मीणा के सम्मान में शाला परिवार और ग्रामीणों ने स्कूल में प्रात 9:15 बजे कार्यक्रम रखा है।ग्रामीण उनका गाजे बाजे के साथ जुलूस निकालेंगे। दोपहर में भोजन की व्यवस्था की गई है। रतन मीणा, जोधपुरा पिछले 15 वर्षो से सरकारी सेवा के साथ मानव सेवा में जुटे हुए हैं।पर्यावरण प्रेमी इस शख्स ने अब तक प्रदेश के कई हिस्सों में सामाजिक संस्थाओं को अपनी सैलरी से लाखो रुपए का सहयोग दिया है। हंसमुख उच्च कोटि के प्रखरवक्ता जोधपुरा कई सामाजिक सगठनों के पधाधिकारी है। इनके भाई किशोर कुमार मीणा का मुंबई में व्यवसाय है। इनके पुत्र विदेश में अच्छे पैकेज में जॉब कर रहे हैं। इनके प्रदेश में मीणा अधिकारियो से अच्छे लाइजनिंग है।