कठूमर क्षेत्र में भारतीय नववर्ष पर देवालयों में लगाई ध्वजा
कठूमर,अलवर (अशोक भारद्वाज)
भारतीय हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा बुधवार को कठूमर क्षेत्र में अपना घर सेवा समिति इकाई कठूमर व आर एस एस के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अपना घर सेवा समिति के संरक्षक सोमेश्वर चौधरी व अशोक भारद्वाज ने बताया कि शनि देव मंदिर परिसर में समिति के अध्यक्ष अनिल कूलवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इधर आर एस एस खंड कारवां कठूमर खेमचंद शर्मा ने बताया कि कस्बे के मुख्य बाजार स्थित गणेश मंदिर, देवी धोलागढ़ मंदिर, घाटा भांवर मंदिर, बंद वाले हनुमान मंदिर सहित क्षेत्र में प्रसिद्ध देवालयों में ध्वजा लगाई गई और पुष्प मालाएं चढ़ाकर सभी को टीका लगाया गया और नव वर्ष की मंगल शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में खंड कारवां ने कहा कि विक्रम संवत का शुभारंभ दिवस के रूप में मनाया जाने वाला यह भारतीय नववर्ष जो कि पाश्चात्य संस्कृति के चलते जिसका चलन कम सा हो गया था। अब धीरे-धीरे लोगों में जागृति आने लगी है और अपनी संस्कृति और अपने पर्वों को समझने लगे है। इस मौके पर प्रकाशजी, नरेंद्र शर्मा भाजपा अध्यक्ष खुड्डियाना,रामस्वरूप दुरेजा, सचिव संजय जैन, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर, जगदीश सोनी काला पांचाल, संतोष ठेकेदार, बने सिंह चौधरी रेला, डिंपी सोनी,करन कोली, रामवतार आदि मौजूद रहे।