नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु महावर ने किया नरेगा का औचक निरीक्षण
वैर ,भरतपुर( कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर राजस्थान सरकार के द्वारा बजट घोषणा में शहरी नरेगा योजना के अंतर्गत चल रही नरेगा का औचक निरीक्षण किया। नरेगा में कार्य करने वाले मैटो को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा की ग्राउंड में उगी हुई घास को नरेगा कर्मियों द्वारा हटवा कर पेड़ पौधों की जो झाडिय़ां लगी हुई हैं उनको कुदाली एवं फावड़े से निकालकर दूर किया जाए। जिससे कि किले में आने वाले पर्यटक एवं कस्बेवासियों को किला स्वच्छ एवं सुहावना दिखाई दे। नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर ने नरेगा मैटो को अवगत कराते हुए कहा कि नरेगा कर्मियों के तेज गर्मी होने के कारण स्वास्थ को देखते हुए छाया एवं पानी की उचित व्यवस्थाएं रखें ।
नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर ने कहा कि किले के अंदर कुएं में पानी के लिए मोटर की व्यवस्था की जाएगी ।जिसको लेकर मौके पर ही नगर पालिका कर्मचारियों को दूरभाष से किले के अंदर कुए में सिंगल फेस की मोटर डालकर पानी की व्यवस्था करने को निर्देशित किया। पानी की व्यवस्था होने से पेड़ पौधों पर उचित समय पर पानी दिया जाएगा एवं फूल एवं फलों के पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे। इस प्रताप दुर्ग का सौंदर्य करण किया जाएगा । किले की साफ सफाई के लिये पूर्व में 20 नरेगा कर्मी लगाऐ गए थे। लेकिन अब 50 नरेगा कर्मियों के द्वारा किले की साफ-सफाई कराई जा रही है। चेयरमैन विष्णु महावर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पुरातत्व विभाग को पत्र लिखकर इस दुर्ग की मरम्मत करवाने की मांग की जाएगी। कस्बे में स्थित इस रियासत कालीन प्रताप दुर्ग को पर्यटक स्थल विकसित किया जाएगा । पुरातत्व विभाग से भी अनुमति लेकर प्रताप दुर्ग में फूल एवं फलों के पेड़ पौधे लगाकर अच्छे गार्डन के रूप में विकसित किया जाएगा ।