पिछले कई दिनों से अजगर सापों के निकलने से वैर उपखंड के ग्रामीणो में भय व्याप्त
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) उपखंड वैर के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से अजगर सापों के निकलने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। पांच छः दिन पहले गांव मोरदा में एक किसान मुकेश शर्मा के खेत मे बाजरा काटते समय करीब 10 फुट लंबाई का अजगर सांप के निकलने से मजदूरों में हड़कंप मच गया था । जिसको वन विभाग के फौरैस्टर नरेश सैनी ने मय टीम के रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया । सोमवार प्रातः 10 बजे गांव मोरदा में दुबारा से रफीक मोहम्मद के खेत मे बाजरे की कटाई का कार्य करते समय करीब 10 फुट लंबाई का अजगर सांप दिखाई दिया । जिसकी सूचना पर वन विभाग के फौरैस्टर नरेश सैनी मय टीम के मौके पर पहुंच कर सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर अजगर सांप को सुरक्षित जंगल छोड़ दिया गया । वहीं उपखंड के गांव बझेरा कला में रविवार रात करीब 10.30 बजे ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि मकानों के पीछे रमेश धाकड़ का खेत है जिसमें करीब 12 फुट लंबाई का अजगर साप दिखाई दिया है जिससे गांव के लोगों में भय व्याप्त है सूचना पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची उक्त अजगर सांप को फोरेस्टर नरेश सैनी , देवेंद्र सिंह ,गिरवर, भगवान सिंह की मदद से सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर छोड़ा दिया गया है ।