पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने आलमपुर में शहीद धर्मवीर सिंह शेखावत की मूर्ति का किया अनावरण
बानसूर,अलवर(सुनील कुमार)
पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत अपने एकदिवसीय दौरे को लेकर बानसूर पहुंची। जहां बानसूर के गांव आलमपुर में शहीद धर्मवीर सिंह शेखावत की मूर्ति का फीता काट कर उद्घाटन किया।इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने शहीद धर्मवीर सिंह शेखावत के नाम पर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का नामकरण का भी उद्घाटन किया।इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों के पहुंचने पर उनका माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने शहीद की पत्नी राजवती देवी को शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।इस दौरान शहीद अमर रहे के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में मंत्री शकुंतला रावत ने मंच से संबोधित करते हुए राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में शहीद धर्मवीर सिंह शेखावत के नाम पर एक कमरा निर्माण की घोषणा की गई। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि भारत देश की सेवा करते हुए शहीद हुए धर्मवीर सिंह शेखावत की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि भारत माता की रक्षा करते हुए जिस मा के लाल ने अपने प्राणों की आहूति दी ऐसे वीर शहीद धर्मवीर सिंह शेखावत ओर उनके परिवार पर हमें गर्व है।इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव,सरपंच सुभाष गुर्जर, सरपंच संघ अध्यक्ष गैंदाराम बैंसला, रमेश अंबावत, सूबेदार रामसिंह अध्यक्ष सैनिक लीग, जयसिंह रावत, पूर्व सरपंच मातादीन गुर्जर,मंडी अध्यक्ष माडाराम गुर्जर,कैप्टन उदमीराम,कैप्टन बनवारी, पूर्व सरपंच धर्मवीर सिंह, सरपंच विजय इंदोरिया, पंचायत समिति सदस्य रामसिंह,मोहन सिंह यादव,जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव, रामवतार मीणा, सरपंच बिजेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि अमर सिंह बूरा, डॉ रामवतार शर्मा, सरपंच हंसराज गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश गुर्जर,सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर शिवराम वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, भौरेलाल बागड़ी,ललित यादव कांग्रेस प्रदेश महासचिव, सरपंच बबीता कंवर सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।