हीरवाना गौशाला में नंदीशाला की रखी आधारशिला:राज्य सरकार द्वारा एक करोड़ 57 लाख की लागत से निर्माण
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के हीरवाना गांव में स्थित श्री कृष्ण गौशाला मे बुधवार को बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में नंदीशाला की आधारशिला रखी गई। इससे पूर्व पंडित मुकेश शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन करवाया गया। प्रमुख समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता पंकज कांटीवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गौशाला में एक करोड़ 57 लाख की लागत से नंदीशाला का निर्माण किया जाएगा। जिसमें 5 नंदीशैड मय फीडर, पानी की खेल, चारदीवारी, चारा गोदाम, ऑफिस मय लेट बाथ, चारों और ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि यह गौशाला जिले की दूसरी तथा उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र की पहली बड़ी गौशाला है जिसमें नंदीशाला का निर्माण किया जाएगा। इससे कई गांवो के किसानों को राहत मिलेगी। वही सड़क दुर्घटना में भी कमी आएगी। वही गो भक्तों ने कहा कि दिसंबर 2003 में महंत लक्ष्मण दास के सानिध्य में ग्रामीणों द्वारा तारबंदी से इस गौशाला की शुरुआत की गई थी। धीरे-धीरे महंत की देखरेख में गौशाला का विस्तार हुआ और आज देखते ही देखते यह गौशाला उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र की पहली सबसे बड़ी गौशाला बन चुकी है।कार्यक्रम के दौरान शंकर दास महाराज बरखंडी धाम, मोहनदास महाराज, प्रमुख समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा, समाजसेवी शीशराम खटाणा, किशोरपुरा सरपंच मोहनलाल सैनी, जगदीश प्रसाद महरानियां, बनवारी लाल जांगिड़, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ, मनदीप बराला मैनपुरा, विक्रम गुर्जर लाइफ स्टाइल चौफूल्या, श्रीराम धाबाई, सुमेर रावत, संदीप ढाका मेघसिंह, रामकरण रावत, कन्हैयालाल रावत, महावीर खरबास, सुल्तान रावत, गुरुदयाल रावत, कालूराम सैनी, मोहन लाल सैनी, गजराज सिंह, भोलादास पोंख, सुमेर खेदड़, विक्रम सैनी, भाताराम रावत, सुभाष बराला, महावीर रावत, महेंद्र पोसवाल, सज्जन खेदड़, जसवंत सिंह, संदीप मांठ, महावीर खटाणा, बाघाराम किशोरपुरा, पित्तराम सैनी, ओम प्रकाश सैनी, गंगाराम लंमोड़ एवं गौशाला के समस्त स्टाफ सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।