भारत सरकार लिखी गाड़ी से उगाई करते चार दबोचे: चिकित्सा विभाग के अधिकारी बनकर मेडिकल स्टोर से की उगाई
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव तिलकपुरी में बुधवार साय भारत सरकार लिखी (वी.आईं.पी) कार में सवार चार जने मैडिकल दुकान संचालको से अवेध बसूली करने का मामला सामने आया है।जिनको ब्लॉक सी सीएमएचओ कामां ने पकड कर पहाडी पुलिस को सुर्पद कर दिया है। पुलिस पूछताछ करने मामले की जानकारी करने मे जुटी है। समाचार लिखे जाने तक रिर्पोट दर्ज नही हो सकी है।
ब्लॉक सीएमएचओ केडी शर्मा ने बताया है कि वह पहाडी इलाके से राज्य कार्य करके लौट रहा था। तिलकपुरी पहुचने पर चौराहे पर मेडिकल दुकाने के आगे भीडभाड लगी हुई थी। जहॉ एक भारत सरकार लिखी स्वास्थ्य विभाग की गाडी खडी हुई थी। जिसमे सवार चार जनो से पूछताछ की तो सही जबाव नही दे सके। ग्रामीणो को कहना था ये लोग स्वाथ्य विभाग के अधिकारी बनकर अवेध बसूली करने मे जुटे है उनको पकडकर पहाडी पुलिस को सौप दिया है। मामले की रिर्पोट थाना प्रभारी को सोप दी है।
नई कार के अधूरे टैम्परेरी नम्बर डले हुए है।जिसमे बीपीआई पर्दे लगे हुए है जो किराऐ पर होने की जानकारी मिली है। लिस पूछताछ में जिला मथुरा के माधुरी कुण्ड निवासी पुष्पेन्द्रसिह पुत्र इन्द्रा सिह 23 वर्ष,सूरज पुत्र इन्द्रासिह, सुशील दास पुत्र झमणदास जाटव, जगदीश पुत्र मदन लाल जाट 25 वर्ष निवासी गिरसह थाना डीग, सवार थे। जिन्होने तिलकपुरी में गाडी खडी कर दुकाने पर जॉच के नाम अवैध वसूली शुरू कर दी। सरकारी गाडी देखकर हडकंप मच गया लोगो की भीड जमा हो गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाही मे जुटी हुई थी।