सड़क किनारे खड़े वाहनो से लगाता है जाम: गलत दिशा से जाने लगे वाहन
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे में सीकर दिल्ली स्टेट हाईवे पर पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर सीकर की तरफ सड़क किनारे वाहन खड़े होने से सड़क पर लंबा जाम लग गया इस दौरान स्थानीय दुकानदार राहगीर व वाहन चालक परेशान हो रहे हैं इससे साथी सड़क किनारे खड़े वाहनों से हादसा होने का डर बना हुआ है लेकिन उदयपुरवाटी पुलिस प्रशासन सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के चलते सड़क पर लंबा जाम लग जाता है जिससे पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर सीकर की तरफ आधे घंटे तक सड़क पर लंबा जाम लग गया जिससे वाहन चालकों को गलत दिशा से वाहन ले जाने पड़े वहीं वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करें अन्यथा वाहनों को यहां से हटवा कर अन्य जगह खड़ा करवाएं ताकि सड़क पर जाम ना लगे और हादसा होने की संभावना रहती है ताकि हादसे होने से भी बचा जा सके।