ऑनलाईन ठगी करने वाली गैंग से जुडा चौथा मुल्जिम हसीन खाँन गिरफ्तार
भिवाड़ी,अलवर (मुकेश शर्मा )
भिवाड़ी के शेखपुर अहीर थाना अंतर्गत ऑनलाईन ठगी करने वाली गैंग से जुडा चौथा मुल्जिम हसीन खाँन गिरफ्तार-- OLX पर ऑनसाईन बिक्री व कॉलिंग / चैटिंग से अश्लील विडियो बनाकर ठगी करने वाली गैंग से जुड़ा चौथा मुल्जिम हसीन निवासी सोमका थाना पहाडी (भरतपुर) को किया गिरफ्तार --- ऑनलाईन ठगी की राशी को कमीशन पर निकालने वाली गैंग के मुख्य सरगना मनीष खान का अहम साथी है मुल्जिम हसीन । मुल्जिम हसीन निवासी गाँव सोमका थाना पहाडी (भरतपुर) के साथ दर्जनों अपराधी जुड़े हैं ऑनलाईन ठगी के अपराध से
घटना का विवरण - दिनांक 18.07.2023 को OLX पर बैचान व वीडीयो कॉलिंग / चैटिंग फर्जी अश्लील वीडीयो बनाकर लौगों से ऑन लाईन ठगी करने वाली गैंग की जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर पुलिस थाना शेखपुर अहीर की पुलिस टीम द्वारा अलवर भिवाडी हाईवे के पास नवीनगर बांध के पास दबिश देकर ऑन लाईन ठगी के रुपयों को कमीशन के आधार पर निकालने वाली गैंग के मुख्य सरगना मनीष खाँन पुत्र हनीफ खाँन जाति मेव निवासी बडौदा मेव थाना बडौदा मेव जिला अलवर के साथ उसके एक अन्य साथी शहरुन पुत्र अब्दुल्ला जाति मेव निवासी केहरानी थाना यूआईटी भिवाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था तथा गैंग के 2-3 अन्य साथी मौके से फरार हो गये थे । गैंग के मुख्य सरगना मनीष खाँन व उसके साथी से कई एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चैक बुक, सिमकार्ड व थार महिंद्रा तथा दो मोटर साईकिलें भी बरामद हुई । आदि पर थाना शेखपुर अहीर पर धारा 420,406, 414,411, 120बी आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया ।
कार्यवाही का विवरण -
प्रकऱण मे हरदायल सिंह थानाधिकारी थाना शेखपुर अहीर द्वारा त्वरित रुप से एक टीम का गठन कर OLX पर फर्जी तरीके से बैचान व विडियो कॉलिंग कर फर्जी तरीके से अश्लील विडियो बनाकर ऑनलाईन ठगी करने वाली गैंग के फरार मुल्जिमानों की सरगरमी से तलाश की गई । दिनांक 18.07.2023 को मौके से फरार मुल्जिम वनीश खाँन निवासी शेखपुर अहीर को दिनांक 20.07.2023 को सायंकालीन समय थाना शेखपुर अहीर की गठित टीम द्वारा अभनपुर मोड के पास से दबोचा गया । तत्पश्चात थानाधिकारी थाना शेखपुर अहीर हरदयाल सिंह उ0नि0 मय गठित टीम द्वारा मनीष खाँन की गैंग के अन्य वांछित अपराधियों की तलाश की गई व थाना पहाडी जिला भरतपुर के पुलिस जाप्ता के साथ ग्राम सोमका दबिश दी गई । दबिश के दौरान वांछित मुल्जिम हसीन पुत्र इस्लाम मेव निवासी सोमका को दबोच लिया गया तथा अन्य वांछित मुल्जिम फरार होने में कामयाब रहे । मुल्जिम हसीन को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है जिससे ऑनलाईन ठगी के सम्बंध में अहम सुराग
मिलने की सम्भावना है ।