रामगढ में निशुल्क नेत्र जांच एवं रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
रामगढ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
स्व० सुमति लाल जैन एवं स्व० श्रीमती विमला देवी जैन की पुण्य स्मृति मे उनके पुत्रों राजेंद्र कुमार जैन,रविंद्र कुमार जैन,एवं नवीन कुमार जैन के सहयोग से डॉ० श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल अलवर व जिला अंधता निवारण समिति अलवर के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार 16 जून 2023 शुक्रवार को दिल्ली रोड पर सागर रिसोर्ट,फन एंड फूड रेस्टोरेंट, रामगढ़ में किया गया। जिसमें प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निशुल्क नेत्र जांच एवं रक्तदाताओं का पंजीकरण किया गया।
शिविर में आँखों के विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच जैसे- मोतियाबिंद, काला पानी आदि, डॉ० श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई। शिविर में कुल 312 रोगी उपचार के लिए आए जिनमें से 70 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयन किया गया चयनित रोगियों को ऑपरेशन के लिए डॉ० श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल अलवर भेजा गया। साथ ही रक्तदान शिविर भी लगाया गया। जिसमें 23 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ। शिविर में आने वाले सभी रोगियों एवं अतिथियों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई थी। शिविर में मुख्य अतिथि एस डी एम अमित कुमार एवं शिविर की अध्यक्षता संजय तायल उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस समिति अलवर ने की। एवं विशिष्ट अतिथि आर एस वर्मा शाखा अध्यक्ष अलवर, नारायण सेवा संस्थान एवं डॉ० श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल अलवर के समन्वयक अधिकारी समुद्र सिंह एवं डॉक्टर रामपाल सिंह, एवं होटल रोटरी ब्लड चैरिटेबल ब्लड सेंटर अनलॉक के डॉक्टर एम एल मधुकर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति, व समाजसेवी मौजूद रहे । मंच संचालन व्याख्याता सुरेश नागपाल द्वारा किया किया।