रामगढ़ मे महिलाओं ने नरेगा में रोजगार दिलाने और पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए SDM को सौपा ज्ञापन
रामगढ, अलवर (राधेश्याम गेरा)
नगरपालिका क्षेत्र के अनेक मौहल्लों की निर्धन और आर्थिक तंगी से परेशान महिलाओं के दल ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पंहुच उपखंड अधिकारी अमित कुमार से नरेगा में रोजगार दिलाने का ज्ञापन सौंपा। और साथ ही रामगढ कस्बे के अनेक मौहल्लों में पेयजल संकट से अवगत कराते हुए समस्या समाधान की मांग की।
वार्ड संख्या 23,24,25,26 के नायक मौहल्ला, सराय मौहल्ला, भैरूजी मौहल्ला, सैनी मौहल्ला,भलाई मौहल्लों की सुमनदेवी, भागवती देवी, मैना जाटव, मधुदेवी, संतरा देवी, कौशल्या सैनी, रघबरी वर्मा,गीता देवी, आशा सैनी, द्रोपदी सहित अनेक दर्जन महिलाओं ने नरेगा में रोजगार दिलाने और पेयजल समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया । महिलाओं की तरफ से उन्ही के मौहल्ले के मनोनीत पार्षद एवं अधिवक्ता रोहताश सैनी ने उपखंड अधिकारी को अवगत कराया कि इनमें से अनेक महिलाऐं प्रातः चार बजे से ही पीने के पानी के जुगाड़ में लग सार्वजनिक हैंड पंपो पर लाइनों में लग जाती हैं तब जाकर सारा दिन में दो या चार मटके पानी ही भर पाती हैं। इधर कस्बे की सप्लाई के लिए ललावंडी रोड पर लगे बोरिंगों की राइजिंग लाइन में लोगों ने अवैध कनेक्शन कर पानी का कृषि कार्य में उपयोग कर रहे हैं जबकी कस्बा पेयजल समस्या से परेशान हैं इस पर उपखंड अधिकारी अमित कुमार ने महिलाओं से नरेगा में रोजगार के बारे में जानकारी ली कि किसको कितना काम मिला है
महिलाओं से वार्ता करने के बाद एसडीएम अमित कुमार ने नगरपालिका को रोजगार मांगने आई महिलाओं को रोजगार देने का पत्र भेज जारी करने का आश्वासन दिया और साथ ही पेयजल समस्या समाधान के लिए सहायक अभियंता से दूरभाष पर बात कर समस्या समाधान कराने को कहा ।साथ ही जगह जगह राइजिंग लाइन में किसानों द्वारा किए गए अवैध कनेक्शनों पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही।