लोहार्गल में स्थित वेंकटेश बालाजी मंदिर में मनाया गंगा दशहरा
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में प्राचीन तीर्थ लोहार्गल धाम कि सिद्ध पीठ श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर मैं गंगा दशहरा पर्व मनाया गया वेंकटेश बालाजी मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया की गंगा दशहरा पर्व पर शुक्रवार का दिवस होने के कारण भगवान वेंकटेश स्वामी तिरुपति बालाजी महाराज का मुख्य दिवस होने के कारण भगवान वेंकटेश बालाजी का दुग्ध अभिषेक कर विशेष श्रृंगार महा आरती का आयोजन हुआ व भगवान वेंकटेश बालाजी को औषधि एवं मेवा मिश्रित 51 किलो दूध का भोग लगाकर लोहार्गल धाम में वेंकटेश बालाजी मठ मैं आने वाली सभी दर्शनार्थियों को ठंडाई युक्त दूध का प्रसाद वितरित किया गया और वेंकटेश पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी दास महाराज ने बताया कि गंगा दशहरे के अगले दिन निर्जला एकादशी पर्व होने के कारण द्वितीय दिवस भी 151 किलो औषधि मेवा युक्त दूध का भोग लगाकर भक्तों में वितरण किया जाएगा l