रैणी के बिलेटा के पहाड़ से भू वैज्ञानिक टीम ने लिए सैंपल:लैड , जिंक व चांदी का भंडार होने की उम्मीद
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीणा
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के बिलेटा , पाटन के आसपास करीब 20 वर्ग किलोमीटर में लैड , जिंक व चांदी का भंडार होने की उम्मीद जताई जा रही है रामानंद यादव की हड़ताल के बाद अब भू वैज्ञानिक विभाग की एक्सपर्ट की टीम ने भी शनिवार व रविवार को दौरा किया।
इस दौरान टीम ने माना है कि यहां मिले गैलेना पत्थर के वजन से 7 गुना तक भारी है जो अलग दिखाई देता है यह परत के रूप में चमकीला भी है। मौके से भू वैज्ञानिक अधिकारियों ने सैंपल लेने के बाद कहा कि यहां लैड , जिंक व चांदी होने की बड़ी उम्मीद है भुविज्ञान विभाग के अतिरिक्त निदेशक आलोक जैन , वरिष्ठ भू वैज्ञानिक महेश शर्मा व एमई जयपुर श्रीकृष्ण शर्मा ने दो दिन पहले सैंपल लिए हैं अब सैंपल का एक्सप्लोरेशन कराने के बाद माइनिंग ब्लॉक तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अलवर के रसायन शास्त्र रामानंद यादव को सबसे पहले यहां गैलेना होने की सूचना मिली करीब 1 महीने पहले वे यहां से सैंपल लेकर गए थे इसके बाद सैंपल की उदयपुर व दिल्ली में जांच कराई तब यह पुष्टि हुआ था कि इसमें 80 प्रतिशत के लगभग लैड है। 0.8% चांदी व जिंक है इसके बाद मीडिया टीम ने पूरी रिपोर्ट प्रकाशित की तो बाद में विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची अब यहां से सैंपल लेने की प्रक्रिया पूरी की गई है जिसकी जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी फिलहाल प्रारंभिक तौर पर यह माना गया है कि यह करीब 20 किलोमीटर तक के एरिया में लैड की भरमार है साथ में जिंक व चांदी भी है।
भू वैज्ञानिक महेश शर्मा ने भी मिडिया को भी फोन से यही बताया है कि हम जांच के बाद ही एक दो दिन मे अभी आपको पूरी तरह से जानकारी दे देगे।