मौसम में नमी के कारण MDM हॉस्पिटल की ओपीडी में आई फ्लू के मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी
जोधपुर(बरकत खाँ)
जोधपुर शहर में इन दिनों मौसम में बदलाव के साथ ही बच्चों से लेकर बड़ों तक में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। हॉस्पिटल की ओपीडी में आई फ्लू के मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल की आई ओपीडी में हर दूसरा मरीज आई फ्लू का पहुंच रहा है। डॉक्टरों ने फ्लू को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है। यहां रोजाना 100 से 120 मरीज आई फ्लू के पहुंच रहे हैं। यहां आम दिनों में 250 की ओपीडी रहती है।
एमडीएम हॉस्पिटल के आई डिपार्टमेंट के एचओडी डॉक्टर अरविंद चौहान ने बताया यह एडिनोवायरस इंफेक्शन है। जो सामान्यतः इसी मौसम में नमी की वजह से फैलता है। इसमें आंखें लाल रहना, आंखों में दर्द रहना, पानी आना, आंखें चिपकना इसके मुख्य लक्षण है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। 3 से 5 दिन में ये ठीक हो जाता है। ठीक नहीं होने की स्थिति में मेडिकल स्टोर केमिस्ट के बजाय डॉक्टर से इलाज करवाएं।