जूडो प्रतियोगिता में बालिका पुर की छात्राओं ने जीती जनरल चैम्पियनशिप
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) 66वीं जिला स्तरीय जूडो क्रीड़ा प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवाणा में 6 से 9 नवम्बर तक आयोजित हुई। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नागौरी मोहल्ला पुर की छात्राओं ने दोनों आयु वर्ग में कुल 10 गोल्ड, दो सिल्वर और एक कांस्य जीतकर अपना परचम लहराया। 17 वर्ष आयु वर्ग में 5 गोल्ड, एक सिल्वर और एक कांस्य जबकि 19 वर्ष आयु वर्ग में 5 गोल्ड और एक सिल्वर जीतकर दोनों आयु वर्ग में जनरल चैम्पियनशिप प्राप्त की।
प्रधानाचार्य योगेश दाधीच ने बताया कि 17 वर्ष आयु वर्ग में हिमांशी विश्नोई, प्रिया बैरवा, सानिया गुर्जर, सुमन गुर्जर, ममता माली ने गोल्ड, नेहा वैष्णव ने सिल्वर जबकि खुशी सेन ने कांस्य पदक जीता। इसी तरह 19 वर्ष आयु वर्ग में मैना माली, मुस्कान विश्नोई, नेहा चौधरी, रानी कुमारी खोईवाल, वर्षारानी धौलपुरिया ने गोल्ड जबकि प्रियांशी विश्नोई ने सिल्वर मेडल जीतकर टीम को जनरल चैम्पियनशिप दिलाई। टीम प्रभारी मंजू पारीक ने बताया कि विजेता चयनित छात्राएं 14 से 18 नवम्बर तक श्रीकरणपुर, श्रीगंगानगर में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय जूडो क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेंगी। पूर्व प्रशिक्षण शिविर 10 से 12 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा।