राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हलेड़ की छात्राओं ने बॉर्डर पर फ़ौजी भाइयों को भेजी राखियाँ
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विध्यालय हलेड़ की कक्षा 1 से 12 तक की छात्राओं ने बोर्डेर पर तैनात अपने फ़ौजी भाईयों को राखियाँ भेजी । शारीरिक शिक्षक व कम्यूनिटी पुलिस अधिकारी मुकेश कुमावत ने बताया की स्थानीय विध्यालय की छात्राओं व स्टाफ़ सदस्यों ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भारतीय सेना के जवानों को राखी के साथ एक एक पत्र भी लिखा जिसमें बड़े ही मार्मिक व जोशीले शब्दों में अपने भाइयों की रक्षा सूत्र के माध्यम से लम्बी आयु की कामना की ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहिनी खटिक ,सहायक रमेश कुमार , समस्त स्टाफ़ सदस्य , माधव लाल जाट व ग्रामीण जन उपस्थित थे ।हलेड़ की कक्षा 1 से 12 तक की छात्राओं ने बोर्डेर पर तैनात अपने फ़ौजी भाईयों को राखियाँ भेजी । शारीरिक शिक्षक व कम्यूनिटी पुलिस अधिकारी मुकेश कुमावत ने बताया की स्थानीय विध्यालय की छात्राओं व स्टाफ़ सदस्यों ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भारतीय सेना के जवानों को राखी के साथ एक एक पत्र भी लिखा जिसमें बड़े ही मार्मिक व जोशीले शब्दों में अपने भाइयों की रक्षा सूत्र के माध्यम से लम्बी आयु की कामना की । इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहिनी खटिक ,सहायक रमेश कुमार , समस्त स्टाफ़ सदस्य , माधव लाल जाट व ग्रामीण जन उपस्थित थे ।