परमात्मा, चेतन्य, सत्य, अमर-अजर निराकार शांति देने वाला
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) चैतन्य, सत्य,अजर-अमर, निराकार परमात्मा शातिं देने वाला शिव बाबा है मंगलवार को पहाडी के गुरूद्वारे में 87 वीं त्रिमूर्ति शिव जंयती महोत्सव पर प्रजापिता ब्रहा्रा कुमारी प्रिति बहन ने बोलते हुए कहे है। उन्होने कहॉ की आज समाज मे बदलाव की आवश्यकता है भोल विलासता को छोडकर आध्यात्मिक से जुडना जरूरी है
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नदबई सेवा केंद्र की ब्रह्मकुमारी संतोष बहन ने परमात्मा शिव महोत्सव के वारे मे विस्तार से जानकारे देते परमात्मा को सभी का मात पिता बताते हुए निराकार,ज्योति बिन्दू स्वरूप बताया है। सामाजिक कार्यकर्ता बृजमोहन शर्मा ने समाज मे परिवर्तन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहॉ आज युवाओं को दिशा व आध्यत्मिक कार्यक्रमो मे लाने के आवश्यकता है जिससे आज समाज मे व्याप्त बुराई का नाश हो सके।
इस अवसर पर नन्हे नन्हे बच्चो ने सुदामा, कृष्ण की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मोहितकर दिया। इससे पूर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर राधाबल्लभ मन्दिर से कलश शोभायात्रा को प्रति बहन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो मुख्य बाजार गली मोहल्लो मे जयकारो के साथ निकाली गई उसके बाद गुरूदारे मे पहुचने के बाद शिव महोत्सव धूमधाम से मनाया गया है इस अवसर सरपंच सतो देवी गूर्जर, दानसिह, समय सिह, भगवानसिह, धीरज, किन्नर गीता देवी, सावत्रीशर्मा, अनीता कुमारी आदि मौजूद थे।