प्रशासन शहरो के संग अभियान आमजन के हित में सरकार का सकारात्मक कदम -टकसालिया
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) डीग पालिका द्वारा कस्बे की खंडेलवाल धर्मशाला में प्रशासन शहरों के संग अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत बुधवार को आयोजित शिविर में पालिका अध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया द्वारा 51 लोगों को पट्टे वितरित किए गए।
उन्होंने बताया की प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा शुरू किया गया प्रशासन शहरों के संग अभियान आमजन को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिलाने के लिए एवं अन्य कार्यो का निस्पादन मोके पर ही कराने की दिशा में एक बेहतरीन कदम है। उन्होंने बताया कि पॉलिका द्धारा 69 ए के तहत 171 तथा स्टेट ग्रांट के अंतर्गत 250 सहित कुल 519 पट्टे जारी किये जा चुके है।
जल महलों की नगरी डीग के विकास के लिए कस्बे के लगभग सभी बार्ड में सीसी सड़कों इंटरलॉकिंग सड़कों नालियों क्राश और पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। सफाई और रोशनी की बेहतर व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, अधिशासी अधिकारी सुनील चतुर्वेदी पार्षद दिनेश पचौरी, जगदीश यादव राहुल लवानिया नीरज कपासिया गौरव जांगिड़, राजवीर सिंह, छत्तर सिंह, राजाराम, इंजीनियर अंकित चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।