ग्राम पंचायत कारोई विद्यालय को मिली नए क्लासरूम की सौगात
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान) नेशनल हाईवे 758 स्थित कारोई के राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय कारोई विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ रहा। राउंड टेबल इंडिया और लेडीज सर्किल इंडिया ने दो क्लासरूम कॉरिडोर और शौचालय ब्लॉक के निर्माण की अपनी परियोजना के लिए भूमि पूजन किया। साथ ही राजस्थान सरकार मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विद्यालय मे कक्षा एक से आठवीं तक के निशुल्क ड्रेस एवं सिलाई ₹200 के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच भगवती लाल टेलर भीलवाड़ा राउंडटेबल 370 के अध्यक्ष कविश नाहर क्षेत्र 12 के परियोजना प्रमुख अनीश चौधरी और भीलवाड़ा लेडीज सर्किल 198 की अध्यक्ष पलक मानसिंहका सानिध्य प्राप्त हुआ । साथ में प्रधानाचार्य सुंदर सिंह चुंडावत, मंजू पारीक एवं हर्ष अग्रवाल ,अनुज वर्मा ,पलाश खेमका ,वेदांत मानसिंहका ,हार्दिक बबूना ,विशाल दरख़, शकीना सिग्न वाला, अखिलेश पोखरना ,इकाई अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, वार्ड पंच शंकर नाथ योगी, जी एस एस डायरेक्टर प्यार चंद कुमावत एवं वार्ड पंच शंकर कुमावत, पंचायत सहायक प्रह्लाद छीपा, दिलीप टेलर एवं बालू इनाणी के साथ कई ग्रामीण जन मौजूद रहे।अध्यक्ष कविश नाहर ने बताया इन कक्षाओं के निर्माण से सभी छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा सुनिश्चित होगी।