गलथनी में सामाजिक अंकेक्षण के तहत आयोजित हुई ग्रामसभा: विभिन्न सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
तखतगढ़ (पाली,राजस्थान/ बरकत खान) उपखण्ड क्षेत्र के गलथनी में वर्ष 2020-21 व 2021-22 प्रथम व द्वितीय छः माह अवधि व 2022-23 में प्रथम छः माह अवधि तक समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्यकर्म दिनाक 10 मार्च से 15 मार्च तक किया गया व आज 16 मार्च को ग्रामसभा का आयोजन किया गया ग्रामसभा का आयोजन सरपंच कैलाश कंवर की अध्यक्षता में किया गया| ग्राम विकास अधिकारी बालू राम माली ने बताया है कि अंकेक्षण कमेठी के द्वारा ग्रामपंचायत में नरेगा व प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना, 15वित्त आयोग,स्वच्छ भारत मिशन, मिड डे मील, योजना का भौतिक सत्यापन व निरक्षण किया गया तथा ग्रामसभा में उपस्थित सभी ग्राम वासियो को सामाजिक अंकेक्षण के द्वारा किया गया कार्य बीआरपी मदन मेघवाल ने पढ़ कर सुनाया गया व ग्राम सभा प्रभारी जेटीए सुमन सुथार ने ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी व ग्रामीणों से सुझाव लिए गए विभिन्न समस्याओं का मोके पर समाधान किया गया ग्राम सभा सफलतापूर्वक हुई। इस मौके पर उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी बालू राम माली, बीआरपी मदन मेघवाल,कनिष्ठ सहायक गणपत मीणा, वीआरपी भरत कुमार, कमला कुमावत, उर्मिला माली, गोविन्द कुमार , उप सरपंच मानसिंह, वार्ड पंच लीला कंवर, मनोहर कंवर युगविर सिंह, मानाराम, समस्त वार्डपंच व मूलसिंह, वीरसिंह, कुलदीप सिंह व ग्रामीण मौजूद थे।