गोल्याना में SBD लाइब्रेरी & कोचिंग सेंटर का हुआ भव्य शुभारम्भ
नन्ही सी छोटी परी ने किया लाइब्रेरी का फीता काटकर उद्घाटन--- ग्रामीण पृष्ठभूमि पर शिक्षा की क्रांति लाने के लिए की नई शुरुआत............ शैतान सिंह टांक
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के गोल्याना के पास सीकर रोड पर रविवार को एसबीडी लाइब्रेरी एंड कोचिंग सेंटर का भव्य शुभारंभ एक छोटी सी नन्ही गुड़िया ने फीता काटकर किया l एमजेएफ हब के अध्यक्ष शैतान सिंह टांक ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण इलाके की प्रतिभाओं को मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने और ग्रामीण पृष्ठभूमि पर शिक्षा की क्रांति लाने के लिए हमने यह नई शुरुआत की है l एस,बी, टी लाइब्रेरी कोचिंग सेंटर के सचिव पुष्पेंद्र मिटावा ने कहा कि विद्यार्थियों की भावनाओं को ध्यान मैं रखते हुए यहा नवोदय, सैनिक, मिलिट्री आदि की विशेष तैयारी करवाई जाएगी l इस मौके पर इंजी, रवी सैनी को एसबीडी लाइब्रेरी के प्रबंधक नरेश सैनी को सह प्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपी गई है l संरक्षक भिवाराम सैनी द्वारा आगंतुकों का स्वागत किया गया l इस दौरान मदन लाल सैनी , सुनील सैनी ,गुलजारी ,सीताराम सैनी, मनोज कुमावत , सूरजभान, मधु सैनी ,विनोद गुर्जर, मोनू शेखावत ,सोनू सैनी , सुमेर सिंह राव आदि उपस्थित रहे l