खैरथल मे हरि ओम नमः शिवाय धार्मिक लेखन प्रतियोगिता हुई संपन्न

हरि ओम नमः शिवाय धार्मिक लेखन प्रतियोगिता में 407 प्रतिभागियों ने लिया भाग, शिवालय में शिव पंचायत, माता शेरावाली एवं हनुमान जी की मूर्ति स्थापना

Feb 19, 2023 - 01:54
 0
खैरथल मे हरि ओम नमः शिवाय धार्मिक लेखन प्रतियोगिता हुई संपन्न

खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे के आनंद नगर कॉलोनी में स्थित स्वामी ध्यानगिरी महाराज आश्रम (शिवालय) में स्वामी गोविन्दगीरी महाराज के सानिध्य में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार को शिव पंचायत, माता शेरावाली एवं हनुमान जी की मूर्ति स्थापना एवं हरि ओम नमः शिवाय धार्मिक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने बताया की शिवालय में शनिवार को शिवरात्रि के पावन पर्व पर विधिविधान से शिव पंचायत, माता शेरावाली, एवं हनुमानजी  की मूर्तियों की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान आचार्य देवेंद्र ने पंडितों के साथ शिव मंदिर में विधिविधान से मूर्तियों को प्रतिष्ठापित कराया। मूर्तियों के पूजन के बाद हवन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शहर के लोगों ने हिस्सा लिया। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किशनगढ़बास विधायक दीपचंद खैरिया ने कहा कि मंदिर के सुंदरीकरण के कार्यों का लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी है। मौके पर मंदिर समिति से जुड़े  पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा,समाजसेवी लालचंद रोघा,पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा,जे.बी. मंघाराम,पार्षद जाजन मुलानी, घनश्याम भारती, पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल के वरिष्ठ प्रवक्ता हीरा लाल भूरानी, पत्रकार एवं सोशल मीडिया ब्लागर प्रमोद केवलानी,गोपालदास पेशवानी,नत्थूमल रामनानी,जेठानंद लखानी धर्मदास गनवानी आदि मौजूद रहे। दोपहर 4 बजे से शाम को 5:30 बजे तक रखी गई। हरि ओम नमः शिवाय प्रतियोगिता का आयोजन 6 वर्गों में किया गया। जिसमें पहला वर्ग स्वामी मंगलगिरी ग्रुप में कक्षा 3 से कक्षा 7 तक के 168 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसी प्रकार दूसरे वर्ग स्वामी ध्यानगिरी ग्रुप में कक्षा 8 से कक्षा 10 तक के 104 विद्यार्थियों ने, तीसरे वर्ग स्वामी सहजगिरी ग्रुप में कक्षा 11 से 12 तक के 24 विद्यार्थियों ने, चौथे वर्ग स्वामी गोपालगिरी ग्रुप में महाविद्यालय के 28 विद्यार्थियों ने,पंचम वर्ग में स्वामी टेऊराम ग्रुप में सामान्य पुरुष में 3 ने,छठे ग्रुप वर्ग स्वामी जीवनमुक्त ग्रुप में समान्य महिला में 80 महिलाओं सहित कुल 407 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी अंग्रेजी में सिंधी भाषा में किया गया।प्रतियोगिता में सबसे अधिक बार हरि ओम नमः शिवाय शुद्ध लिखने वाले प्रतियोगीयो को 2 जून को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की व्यस्थाएँ  महेश आरतानी, ठाकुरदास,गिदवानी, बाबूलाल गोरवानी,योगेश केवलरामनी,योगेश केवलरामनी, ताराचंद आसवानी, राजकुमार गनवानी,बोनी जादवानी, पीकू लालवानी,सत्या मंघवानी,मोनिका केवलरामनी,रेखा शर्मा,बाबूलाल लालवानी, अजित मंगलानी,बबन गुरनानी,आकाश चेतवानी, विक्की कटारिया, प्रेम प्रदनानी, सोनू कटारिया,लेखराज प्रदनानी,पवन कुमार,इंदु गोरवानी, निशा नावानी,एकता केवलानी, नीता बालानी, मोहनी कानानी शिवदयाल,योगेश मदान, प्रदीप मूलचंदानी आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है