तेज गणना करके डेढ़ साल की हिमाद्री गौतम ने इंटरनेशनल बुक रिकॉर्ड में अपना नाम करवाया दर्ज
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) विप्र फाउंडेशन के संस्थापक जिलाध्यक्ष स्वर्गीय कैलाश चंद्र सुल्तानिया की नाती हिमाद्री गौतम पुत्री नम्रता चाष्टा प्रशांत चाष्टा ने सौर मंडल के ग्रहों की सबसे तेज गणना करके इंटरनेशनल बुक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है, हिमाद्री गौतम ने सौर प्रणाली के ग्रहों की पहचान करने के लिए शिशुर श्रेणी में सफलता अर्जित कर भारत का नाम रोशन किया है |
18 अप्रैल को एक साल छः माह आठ दिन की हिमाद्री गौतम ने महज 26 सेकंड में सौर मंडल के सभी ग्रहों की पहचान कर ये ख्याति प्राप्त की है और नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है| हिमाद्री गौतम की सफलता पर विप्र फाउंडेशन भीलवाड़ा परिवार बधाई के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है !