अस्पताल में विकसित पार्क पक्षियों के लिए आश्रय स्थल बन रहें
झुंझुनू / अरुण मूंड
राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में विभिन्न वार्डों के बीच बने पार्क आश्रय स्थल का काम कर रहे हैं।
पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया की पहल से पार्कों का जीर्णोद्धार शुरू किया गया था। जिसमें फलदार,छायादार पौधे लगाए गए।
वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि बढ़ते अनियंत्रित शहरीकरण से वन्य क्षैत्र,वन्य जीवों एवं पक्षियों के बसेरे टूटे हैं। परंतु बीडीके अस्पताल के विभिन्न वार्डों के बीच डम्प पड़ी जगह पर पार्क विकसित होने से सुबह शाम पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देती है।तथा रोगी प्रकृति के नजदीक महसूस करते हैं। अस्पताल द्वारा श्रमदान करके पार्कों की साफ सफाई की जाती है।तथा रोगी परिजन भी पार्कों के जीर्णोद्धार में सहयोग करते हैं। एवं रोगी परिजन कई बार पक्षियों को दाना खिलाते हुए देखे जा सकते हैं।
डॉ भाम्बू बताते हैं कि प्राकृतिक माहौल रोगी के स्वास्थ्य सुधार को गति प्रदान करता है।तथा हरा भरा वातावरण में प्राकृतिक आक्सीजन की मात्रा भी अच्छी रहती है
पीएमओ डॉ बाजिया ने बताया कि आगामी वर्षों ऋतु में और पौधारोपण किया जाएगा।