महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती समारोह- पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ आयोजित
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
भारत में शिक्षा की अलख जगाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा राव फुले की 197 वी जयंती समारोह मनाई जाएगी सैनी समाज अध्यक्ष रमेश सैनी के नेतृव में संजीविनी हॉस्पिटल में आयोजन किया गया डा मुकेश बागड़ी ने बताया की पार्षद वशेशवर लाल सैनी , रामकरण गुढ़ा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, राकेश जमालपुरिया, अध्यक्ष रमेश सैनी, पार्षद घनश्याम स्वामी, कमल सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले राव के जीवन के उधाबोधन किया कमल सैनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया कमल सैनी ने बताया की भारत में शिक्षा की अलख जगाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा राव फुले ने सामाजिक समरसता के वाहक, महिला सशक्तिकरण के अग्रदूत, महान विचारक एवं समाज सेवी, राष्ट्र के उन्नयन हेतु आजीवन समर्पित रहे 'युग पुरुष' थे फुले साहब राकेश जमालपुरियां ने कहा कि महात्मा फुले ने बराबरी एवं समानता तथा महिला सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन लगा दिया, उनके विचार आज भी समाज का मार्गदर्शन करते हैं। कार्यक्रम का मंच संचालक रामकरण ने किया
इस दौरान इस दौरान पार्षद वशेश्वर लाल सैनी, प्रतिनिधि राकेश जमालपुरिया, योगेंद्र नागल, सुनील तंवर, कॉग्रेस ब्लाक अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, पार्षद घनश्याम स्वामी, रामधन कटारिया, रामकरण गुढ़ा, दिनेश मिटावा, पवन मिटवा, कैलाश तंवर, किसान नेता धना राम, रवि, नेहरू वाल्मीकि, पवन जयदिया, विकास मावर चिराना, राकेश दायमा, दीपक बागड़ी पार्षद, संदीप बॉयल आदि मौजूद रहे