पौख के ज्योतिबा नगर में महात्मा फुले की जयंती धूमधाम से मनाई
चवरा / राजू सैनी
पौख के ज्योतिबा नगर में मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच कोमल शेरावत ने की। मुख्य अतिथि पूर्व सैनी समाज के जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सैनी थे। महात्मा ज्योतिबा राव फुले की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया। कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद एलआईसी ने की। इस दौरान अध्यापक मंगल चंद सैनी, ताराचंद शेरावत, पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी, धनपति सैनी , कंपाउंडर बहादुर मल, छाजू राम सैनी, पूर्व सरपंच घासीराम, सरपंच मोहनलाल किशोरपुरा, पूर्व सरपंच शिमूदयाल, रामदेव सिंह कमलेश ,रोहिताश , सुरेश कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
जोधपुरा में महात्मा फुले जयंती पर हुए कार्यक्रम:-
जोधपुरा के ढाणी देगाला के पास मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच रोहिताश सैनी थे। अध्यक्षता व्याख्याता रतन लाल मीणा ने की। इस अवसर पर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन लीलाधर सैनी ने किया। इस दौरान बंशीधर, वरिष्ठ अध्यापक प्रेमचंद महरानिया, महावीर प्रसाद, फूलचंद सैनी देगाला, भवानी सिंह, सीताराम सैनी,अर्जुन लाल, गिदा राम, जय दयाल सैनी, इंद्राज मीणा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।