बाघोली में महात्मा ज्योतिबा की फुले जयंती धूमधाम से मनाई गई
बाघोली / राकेश सैनी
गांव के नदी बस स्टैंड पर सालासर स्टोन में मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती देविसहाय व धन्ना राम के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने धूमधाम धाम से मनाई। इससे पहले दीप प्रज्वलित कर महात्मा फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। महान पुरुषों की प्रेरणा लेकर आगे चलने को कहा। इस दौरान कार्यक्रम में फुले ब्रिगेड के इकाई अध्यक्ष लीलाधर स्वामणा, उपाध्यक्ष बाबूलाल तसीड, सचिव राकेश सैनी, देवी सहाय, धनाराम, मुन्ना बाल्मीकि, किशन लाल सैनी, राजेश बायल, रामवतार सैनी, मूलाराम, संजय बायल, पप्पू मिस्त्री, शंकर लाल ,राम लाल, राम सिंह हलवाई ,ललित, महेश, राजूराम ,जीतू सेन, राकेश, धारा सिंह , रोहतास तहसील आदि मौजूद थे।
इधर बाघोली के आईटी केंद्र में सरपंच जतन किशोर सैनी के नेतृत्व में महात्मा फुले की जयंती सदभावना पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता जयप्रकाश बुलानिया थे। अध्यक्षता पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी ने की। मुख्य अतिथि ने बताया कि इन महान योद्धाओं ने 18 वीं सदी में सामाजिक व सांस्कृतिक क्रांति की अलख जगा कर पिछड़े समाज के उत्थान में महिला शिक्षा को बढ़ावा देकर शिक्षा का अलख जगाया। सरपंच ने कहा कि महान पुरुषों की प्रेरणा लेकर उनकी राह पर चलना चाहिए। इस दौरान छगनलाल कटारिया, सरदारा राम माली, गोदा राम, मंसाराम, सुरेश कुमार, रामसहाय, महेश सैनी, विष्णु सैनी, कैलाश स्वामणा, सांवरमल नायक, लीलाराम, जेपी सैनी , महेंद्र, मनोज भाई ,आनंद, शिवपाल, किशन लाल सैनी, राकेश कुमार, योगेश, सरोज ,नेहा कुमारी, रामअवतार ,नरेश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।