उदयपुरवाटी में विशाल रक्तदान एवं 46 वे निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर का हुआ आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे के मेन मार्केट में स्थित एसबीआई बैंक की गली में स्थित डोकानिया टाउन हॉल में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया lरक्त की कमी को दूर करने एवं मानवता की सेवा के लिए ओमप्रकाश सरला खेमका की ओर से कस्बे के डोकानिया गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर एवं मोतियाबिंद शिविर आयोजित किया गया। इसमें रक्तदान शिविर में 200+ रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में चर्म रोग के 75, नेत्र रोग के 135 रोगियों को उचित चिकित्सा एवं परामर्श देकर निशुल्क दवाई भी वितरण की गई।
शिविर में कुल 210 रोगियों ने शिविर का लाभ उठाया एवं 22 मरीजो को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया जिनका जयपुर के सहाय हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए भेजा गया।आयोजक श्यामसुंदर डोकानिया ने बताया कि वर्तमान में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया इसमें सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर बीडीके अस्पताल झुंझुनू एवं श्री कल्याण अस्पताल सीकर की टीम ने रक्त संग्रह किया इस मौके पर रक्त दाताओं को श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति की ओर से प्रमाण पत्र एवं आयोजक परिवार की औऱ से आकर्षक उपहार प्रदान किया गया डोकानिया टाउन हॉल में आयोजित रक्तदान शिविर के प्रति लोगों का उत्साह चरम पर रहा सुबह 8:00 बजे से उदयपुरवाटी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आये युवाओं में रक्तदान के प्रति उत्साह देखा गया। रक्तदान शिविर में ग्रामवासियों, सेवाभावी संस्थाओं सहित अन्य कई लोगों का सहयोग रहा।