अक्टूबर में सावन जैसी बारिश की झड़ी ने बढ़ाई किसानों की चिंता: पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर उपखंड क्षेत्र में लगातार पिछले दो दिनों से वे मौसम बारिश के चलते सरसों की वुबाई को लेकर किसानों की चिंताएं बढ गई है । पिछले दिनों से क्षेत्र में लगातार हुई बारिश की वजह से किसानों की ख़रीब की फसल को काफी नुकसान हुआ था जिसमें ज्वार बाजरे की फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी थी । लेकिन फिर से उत्तरी मानसून के सक्रिय होने से लगातार दो दिनों से हो रही बरसात के कारण सरसों की बुवाई समय पर नहीं होने की वजह से किसान चिंतित हैं । कृषि विशेषज्ञों की ओर से रबी की फसल में सरसों की वुबाई का समय 15 सितंबर से अक्टूबर के पहले सप्ताह के मध्य माना गया है । सरसों की वुबाई के लिए किसानों ने खेती को तैयार कर दिया था लेकिन इलाके में पिछले दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया है जिसके कारण सरसों की वुबाई समय पर नहीं हो सकती है।गांव लुहासा निवासी किसान परमानन्द धाकड़ हुकम सिंह, फत्ते सिंह ने बताया कि किसानों को रबी की फसल में सरसों की उपज ही मुख्य आजीविका होती है । किसान सरसों की वुबाई के लिए खेतों को तैयार करने में व सरसों वुबाई के कार्य मे लगे हुए थे, लेकिन क्षेत्र में पिछले दो दिन से वे मौसम बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया है जिसके कारण सरसों की वुबाई नहीं हो पाई है । सरसों की उचित समय से वुबाई नहीं होने से सरसों की उपज में गिरावट होती है ।