पंडित बछराज व्यास आदर्श विद्या मंदिर में: 24 जुलाई को होगा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
मरीजों की जांच एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा निशुल्क: मोतियाबिंद वाले रोगियों हेतु चश्मा, भोजन, रहने की नि:शुल्क व्यवस्था
पूर्व छात्र परिषद के तत्वाधान में होगा शिविर
डीडवाना (नागौर, राजस्थान/ इकरामुद्दीन असरफी) डीडवाना की पंडित बछराज व्यास आदर्श विद्या मंदिर में पूर्व छात्र परिषद के तत्वावधान में शांति देवी एवं राधा किशन तंवर की स्मृति में रमेशचंद, ओम प्रकाश एवं राजेश कुमार तंवर के आर्थिक सौजन्य तथा शंकरा आई हॉस्पिटल एवं जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के सहयोग से नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र प्रत्यारोपण शिविर का 24 जुलाई को आयोजन होगा।
पूर्व छात्र परिषद के राकेश लदनियां ने बताया कि रविवार को प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलने वाले इस शिविर में मरीजों की आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन नि:शुल्क होगा। मोतियाबिंद वाले रोगियों को चश्मा, भोजन व रहने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
इस शिविर में आने वाले हृदय रोगी, बीपी, मधुमेह और अस्थमा जैसी बीमारियों से ग्रसित रोगियों को वर्तमान में ली जाने वाली दवाइयों तथा डॉक्टर के इलाज की पर्ची साथ लाने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा मरीजो को अपना मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड की दो फोटो कॉपी भी साथ लाने को कहा गया है। इस मौके पर चयनित सभी रोगियों के ऑपरेशन नि:शुल्क किए जाएंगे।