अघोषित बिजली कटौती के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विद्युत खंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार एडवोकेट के नेतृत्व में विद्युत निगम के खंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र के नाम जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि एक और प्रदेश में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। जिससे लोगो का जीवन अस्त-व्यस्त है। उस पर ऐसी भीषण गर्मी में बिजली कटौती से आमजन बेहद परेशान हैं । जबकि इस समय छात्र छात्राओं की परीक्षाए चल रही है। बिजली की मनमानी कटौती परीक्षार्थियों को की पढ़ाई बाधित हो रही है। लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है ।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों तख्तियां लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की । इस मौके पर ओम प्रकाश कौशिक, उषा राजपूत,, दीपक सांखला, योगेश कोली , सर्वेश अरोड़ा ,कूकू नसवारिया, धर्मवीर ,विजेंद्र ,इंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा की महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे।