रैणी के गढ़ीसवाईराम मे सक्षम अलवर अभियान मीटिंग का हुआ आयोजन: दिव्यांग हित मे सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासो का किया प्रचार-प्रसार
रैणी (अलवर,राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर की रैणी तहसील क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम कस्बे के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र पर प्रात: 11 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य हरी राम मीना की अध्यक्षता मे सक्षम अलवर अभियान मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम पंचायत सरपंच भारती बैरवा, पटवारी शकुन्तला बैरवा, ग्राम विकाश अधिकारी भारत भूषण शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक घनश्याम बैरवा, आँगनवाड़ी सुपरवाईजर, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता , सहयोगनी, व सहायिकाओं सहित पंचायत सहायको ने भाग लिया। पीईईओमीना ने कस्बे के 13 वार्डो के सर्वे हेतु विभाजन कर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हर घर की सर्वे कर दिव्यांगो की सूची बना कर उच्चाधिकारियो को जानकारी देने के निर्देश दिये तथा इस कार्य के लिए माँनिटरिंग हेतु तीन अध्यापको की ड्यूटी लगाई गई तथा पंचायत सहायक मोहर सिंह को प्रति दिन सर्वे रिपोर्ट भेजने के हेतु निर्देशित किया गया। मिडिया को स्थानीय प्रधानाचार्य मीना द्वारा बताया गया कि सरकार की मंशा है कि किसी भी दिव्यांग को सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ से वंचित नही रखा जावे इसीलिए इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है कि कोई भी दिव्यांग सरकार की पोलिसी से वंचित नही रह सके।