ब्लॉक कठूमर के तसई ग्राम पंचायत में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया जल बचाने का संकेत
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) केंद्र में राज्य की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत क्रियान्वयन सहयोगी संस्था आईएसए द्वारा ब्लाक कठूमर ग्राम पंचायत तसई में सोमवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल बचाने ,जल संरक्षण ,जल की गुणवत्ता बढ़ाने का संदेश दिया गया। तहसील सरपंच मुकेश सिंह चौहान ने ग्रामीणों से जल संरक्षण में बर्बाद नहीं करने का आह्वान किया। आईएसए के जिला परियोजना प्रबंधक कैलाश शर्मा ने बताया कि अलवर जिले के प्रत्येक गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाना है। जिसमें हर घर नल लगाने व जल बचाने का नुक्कड़ नाटक देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ता है। इस दौरान संस्था के द्वारा लोगों को पानी को बर्बाद नहीं करने का संकल्प भी दिलाते हैं। नुक्कड़ नाटक बबली शर्मा की टीम द्वारा किया जा रहा है। डीसी बलविंदर कौर और और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बनवारी लाल मेहरा, एवं कठूमर जल जीवन मिशन ब्लॉक मैनेजर प्रकाश सैनी, ग्राम पंचायत तसई के सरपंच मुकेश सिंह चौहान एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे जल जीवन मिशन के बारे में पूर्ण जानकारी सभी ग्रामीणों को दी गई