एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सरसों की तुडी पर रोक लगाने की मांग की
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर को सोमवार को कठूमर क्षेत्र वासियों के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि कठूमर क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्रॉली में क्षमता से अधिक तुड़ी भरकर हरियाणा उत्तर प्रदेश आदि जगह पर ले जाया जा रहा है। इस दौरान सड़कों पर हादसे होने की संभावना बनी रहती है, क्षमता से अधिक ऊंची होने के चलते बिजली के तारों से कभी भी शॉर्ट सर्किट होने से बड़ा हादसा हो सकता है। वही मानसून की वजह से क्षेत्र में भैसों के लिए चारा की कमी पड़ सकती है। इसलिए बाहर जाने वाली तुडी पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान रूपसिंह, रामपाल जाट, धीरज सिंह, जयदेव शर्मा, बबली तसई, नरेश खेरामेड़ा, विष्णु तसई, योगेश शर्मा, सचिन फौजदार, रामवीर जाटव, साहवसिंह जाट, कन्हैया राम आदि मौजूद थे।