करंट से 2 कार्मिकों की मौत मामले में मांगें पूरी नहीं होने पर धरना शुरू: पुलिस और प्रशासन पर लगाया पीड़ित पक्ष की सुनवाई नहीं करने का आरोप

Jun 22, 2022 - 18:39
Jun 22, 2022 - 18:47
 0
करंट से 2 कार्मिकों की मौत मामले में मांगें पूरी नहीं होने पर धरना शुरू: पुलिस और प्रशासन पर लगाया पीड़ित पक्ष की सुनवाई नहीं करने का आरोप

कुचामनसिटी (नागौर,राजस्थान/ तेजाराम) कुचामन सिटी उपखंड के कुकनवाली में रविवार शाम विद्युत लाइन  पर काम रहे दो कार्मिकों की करंट की चपेट में आकर मौत हो जाने के मामले में मौत को 40 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी मृतक रघुवीर सिंह और नरवीर के शवों का पोस्टमार्टम नही हो पाया है । मृतकों के शव कुकनवाली के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में डी फ्रिज में रखे गए हैं। सोमवार को प्रशासन और मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों के बीच कई वार्ताएं हुई लेकिन हर बार असफल रही क्योंकि परिजन अपनी मांगों पर अड़े हैं और मृतक परिवार के आश्रित को नौकरी उचित मुआवजा और मुकदमे में दर्ज नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर ही शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कह रहे हैं। मांगे पूरी नहीं होने पर मृतकों के परिजन ग्रामीणों के साथ कुकनवाली के राजकीय अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं और पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर पीड़ित पक्ष की सुनवाई नहीं करने का आरोप भी लगा रहे हैं। 
मामले में कुचामन एएसपी गणेशाराम चौधरी उपखंड अधिकारी बाबूलाल जाट पुलिस उप अधीक्षक संजीव कटेवा तहसीलदार कुलदीप कुमार चितावा थाना प्रभारी हरिराम लगातार समझाइश के प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है। उपखंड अधिकारी कुचामन बाबूलाल जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार शाम एक साथ दो शट डाउन लिए गए थे पहला काम खत्म होने पर गुगड़वार जीएसएस पर तैनात कार्मिक हरिराम ने भूलवश दूसरा शटडाउन खत्म होने से पहले ही विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी और इसी वजह से यह हादसा हुआ जिसमे रघुवीर सिंह और नरवीर की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई । उन्होंने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर चितावा थाने में ठेकेदार घनश्याम सिंह को गढ़वा थाने के ठेकेदार रामनिवास और कार्मिक हरिराम के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 120 बी और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चितावा थाना प्रभारी हरिराम और उनकी टीम आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रहे हैं और जल्द ही तीनों आरोपी हिरासत में होंगे। उन्होंने कहा कि अब तक परिजनों और प्रशासन के बीच, पोस्टमार्टम से पहले मांगें पूरी करने की बात पर सहमति नहीं बन पाई है हालांकि इसके लिए लगातार प्रयास जारी है।
उपखंड प्रशासन ने कुचामन से दो डीफ्रीज मंगवाकर  मृतक रघुवीर और नरवीर के शवों को डिफ्रीज में रखवाया है। दूसरी ओर मौत को 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी शवों का पोस्टमार्टम नही होंपया क्योंकि परिजन अपनी  मांगों पर अड़े है । परिजनों ने प्रशासन को मांगे पूरी नही होने तक अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है।
भाजपा से पूर्व विधायक हरीश कुमावत, पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ रजनी गावड़िया भी पहुंचे धरना स्थल साथ ही परिजनों की मांग को लेकर कांग्रेस सरकार से मांग की मृतकों के परिवार की मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी मदद की जाए मजदूर परिवार को अपना पालन पोषण करने में सहयोग मिल सके।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है