सीएलजी, सुरक्षा सखियों व ग्राम रक्षको की बैठक में बोले उपखंडाधिकारी- अपराध को रोकने में आम जन निभाएं भागीदारी
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) उपखंड मुख्यालय पर थाना परिसर वैर में उपखंडाधिकारी मुनि देव यादव के मुख्यातिथ्य एवं वृताधिकारी निहाल सिंह वृत भुसावर की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि नायव तहसीलदार सुरेश जाटव के सानिध्य में सी एल जी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपखंडाधिकारी मुनि देव यादव ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही चिरंजीवी योजना से आमजन को जागरूक कर लाभान्वित करवाने की अपील करते हुए कहा कि आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाए। क्यों कि आज कल विभिन्न प्रकार की बीमारीयां चल रही है।आम जन उनका उपचार नहीं करा सकते हैं। इसका ध्यान रखते हुए सरकार ने यह योजना चलाई है। जिससे आमजन का इलाज भली-भांति हो सके। और आमजन पर अतिरिक्त खर्च का बोझ नहीं पड़े।वृत्ताधिकारी निहाल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों को सौहार्द्रपूर्ण मनाने की अपील करते हुए कहा कि हम लोगों को अफवाहों की ओर ध्यान न देकर आपसी भाईचारे के साथ त्यौहारों को मनाने की अपील की। थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि कस्वा के मुख्य मन्दिरों पर साबन के हिण्डौले सजते हैं वहां पर लोगों की भीड़ भाड़ को मद्देनजर रखते हुए पुलिस की व्यवस्था की जाएगी। जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बृत्ताधिकारी निहाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।बैठक में हज़ारी लाल नगायच,छैलविहारी गोयल, राजेश चौधरी, हाकिम सिंह, महेश मीणा, रमझानी ख़ान समराया, मानसिंह सैनी, सरिता चौधरी, अन्जू, हैमा, रामवीरी, शान्ति, जमुना, विमला, मनीषा शोभा आदि उपस्थित रहे।