पंचायत समिति गोविंदगढ़ में साधारण सभा की बैठक में हुई खानापूर्ति, जनप्रतिनिधि नहीं रहे उपस्थित
गोविंदगढ़, अलवर
गोविंदगढ़ पंचायत समिति में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। साधारण सभा की बैठक का आयोजन प्रधान रसनम गोपाल चौधरी की अध्यक्षता में किया गया बैठक में सर्वप्रथम बैठक की कार्रवाई को पढ़कर सुनाया गया जिसके पश्चात मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, जीपीडीपी एवं मनरेगा योजना की पूर्व कार्य योजना का अनुमोदन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, विद्युत व्यवस्था ,पेयजल ,सार्वजनिक विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग ,पशुपालन विभाग, कृषि विभाग पर चर्चा की गई चिकित्सा विभाग से कोई उपस्थित न होने पर सदन ने नाराजगी जाहिर की ।
पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच रहे अनुपस्थित:-
इसके साथ ही बैठक में सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्यों की गैर हाजिरी भी दर्ज की गई जहां पर जनप्रतिनिधि ही साधारण सभा की बैठक में नहीं पहुंचे वहां पर क्षेत्र की समस्याओं पर किस प्रकार संज्ञान लिया जा सकेगा यह तो पंचायत समिति प्रधान की कार्यशैली ही बता सकती है क्योंकि लगातार हो रही बैठकों में भी जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति लगातार दर्ज की जा रही है
प्रधान एवं उपप्रधान के निर्वाचन क्षेत्रों में बन चुकी है नगरपालिका :-
गोविंदगढ़ पंचायत समिति के प्रधान एवं उप प्रधान के निर्वाचन क्षेत्रों में राजस्थान सरकार के द्वारा नगरपालिका को अस्तित्व में ला दिया गया है जहां पर अब ग्राम पंचायत नहीं है लेकिन जिस पंचायत समिति में ग्राम पंचायतों के विकास की चर्चा की जाती है और उसका प्रमुख प्रधान होता है लेकिन उस प्रधान का ही क्षेत्र ही पंचायत समिति के अंतर्गत नहीं आता हो तो किस प्रकार विकास के मायने निर्धारित किए जा सकते हैं इसी प्रकार गोविंदगढ़ नगर पालिका भी अस्तित्व में आ जाने के बाद ग्राम पंचायत समाप्त हो चुकी है और यहां पर भी उप प्रधान निर्वाचित हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के मेहरबानियां के चलते अभी तक इन पदों को लेकर कोई रूपरेखा नहीं बनाई गई है