स्वच्छ भारत मिशन की टीम का निरीक्षण, मिला गंदगी का आलम
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ सन्नी माथुर) स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने गुरूवार को विभिन्न सरकारी कार्यलय परिसर व सार्वजनिक स्थानो का निरीक्षण किया। पहाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द पर मरीजो को पर्याप्त सुविधा नही होने व गंदी के ढेर देखकर नाराजगी जाहिर की है। स्वच्छ भारत मिशन के सुपरवाईजर बाबूलाल सेनी ने बताया कि उच्चाधिकारीयो के निर्देशन मे पहाड़ी उपखण्ड की चार ग्राम पंचायतो को स्वच्छ भारत मिशन के तहत निरीक्षण किया गया है। पहाडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दोरान सबसे अधिक गंदी काआलम मिलने पर नाराजगी जाहिर की है हालत देखकर मरीजो से अधिक केन्द्र गंदगी के कारण बीमार नजर आया है।मरीजो को सुलभ शोचालय की पर्याप्त व्यवस्था नही पाई गई। उसके बाद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक, केशरी सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय तहसील परिसर मे बने शौचालय मे गंदगी का आलम मिला हे। वही प्रजापत धर्मशाला को जाने वाले सीसी रोड पर गंदे पानी की निकासी नही होने से स्वच्छता का अभाव देखा गया।