अर्थियन पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के तहत हुआ साक्षात्कार
गुरला (भीलवाडा/ राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के स्काउट इको क्लब द्वारा अर्थियन पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के तहत जल एवं संस्टेनेबिलिटी विषय पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है ।जिसके तहत आज क्षेत्रीय वन अधिकारी भंवरलाल बारेठ के साथ अर्थियन टीम की छात्राओं ने वर्षा जल संचयन, जल की गुणवत्ता जांच, जल प्रदूषण, शुद्धीकरण, जल संरक्षण विषयों पर प्रश्न पूछ कर साक्षात्कार किया।
बारेठ ने अर्थियन टीम की सभी शंकाओं का साक्षात्कार में समाधान किया ।स्काउट इको क्लब प्रभारी प्रेम शंकर जोशी के अनुसार राष्ट्रीय अर्थियन पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के तहत पूरे देश के विभिन्न विद्यालयों से जल, कचरा , जैव विविधता एवं संस्टेनेबिलिटी विषयों पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन के मार्गदर्शन में विप्रो अर्थियन पुरस्कार 2022 हेतु भिजवाई जाएगी। पूरे देश से प्राप्त प्रोजेक्ट रिपोर्ट में से 20 विद्यालयों का चयन कर राष्ट्रीय अर्थियन पुरस्कार के तहत ₹100000/_लाख की नकद राशि एवं अर्थियन टीम को बेंगलुरु तक की मुक्त हवाई यात्रा करवाई जाएगी। सुभाष नगर विद्यालय से तीन अर्थियन टीमों द्वारा प्रोजेक्ट फाइल तैयार कर भिजवाई जा रही है।