पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई: अवैध बजरी परिवहन करते छः ट्रैक्टर किए जप्त
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ आजाद नेब) अवैध खनिज खनन व परिवहन की रोकथाम के खिलाफ सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह एवं थानाधिकारी राजकुमार नायक के नेतृत्व में बजरी के अवैध खनन व परिवहन पर कार्रवाई की गई कार्रवाई में अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया गया।
सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बावजूद भी बेखौफ होकर क्षेत्र में कई खनिज का खनन व परिवहन लगातार हो रहा है। क्षेत्र में बजरी, चुनाई पत्थर सॉपस्टोन, चाइना क्ले, रेड ऑकर, मिट्टी, क्वार्ट्ज, सहित कई खनिज का अवैध कारोबार जारी है। लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं गया है। प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अवैध बजरी माफियाओ में जोरदार हड़कंप मच गया।
उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर आशीष मोदी ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए निर्देश जारी किए थे की खनिज बजरी एवं समस्त खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन/ भण्डारण के संवेदनशील एवं सम्भावित क्षेत्रों में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग एवं खान विभाग द्वारा विशेष संयुक्त सघन जॉच अभियान चलाया जाए जिससे के तहत आज बनास नदी के किनारे बसे ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया जिसके अंतर्गत गांधीथला तथा उसके आसपास के क्षेत्र से अवैध बजरी खनन व परिवहन करते छः ट्रैक्टरों को जप्त किया गया।