कांग्रेस सरकार के चार वर्ष में राज्य में हुआ जंगलराज – सुखवंत सिंह
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) रामगढ़ विधानसभा के खुटेटा कला बगड़ तिराया बाबोली आदि गांव में पहुंची इस दौरान यात्रा को आम जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। जगह ग्रामीणों के द्वारा जनाक्रोश यात्रा का भव्य स्वागत किया जा रहा है सातवें दिन भाजपा नेता सुखवन्त सिंह ने बताया की केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई सभी आमजन की योजनाओं से आमजन को अवगत कराते हुए राज्य सरकार परजमकर बरसे कांग्रेस सरकार की 4 साल की विफलताओं को दोहराते हुए नजर आए भाजपा जन आक्रोश यात्रा में प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की विफलताओं को जनता के बीच में ले जाकर उजागर करने का कार्य कर रही है। कांग्रेस के 4 साल में चारों तरफ जंगल राज्य जंगल राज बना दिया है
प्रदेश के लोग इस निकम्मी सरकार से परेशान हो चुके हैं और वह 2023 चुनाव में इनको सबक सिखाने का मन भी बना चुके हैं। कांग्रेस कि पिछले 4 साल के शासनकाल में प्रदेश में अपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है लोगों को खाद के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया पेट्रोल आसमान छू रहा है किसानों को । दिनदहाड़े लोगों को गोलियों से भून दिया जाता है लेकिन इस सरकार को लोगों की कोई भी परवाह नहीं है वह केवल अपनी सरकार को बचाने के लिए प्रतिबंध नजर आ रहे हैं। किसानों के ऊपर रोज लाठी चार्ज हो रहे हैं किसानों को बिजली पानी के लिए रोड ऊपर आना पड़ रहा है चारों तरफ बेरोजगारी बढ़ रही है कांग्रेस सरकार में चारों तरफ क्राइम बढ़ रहा है
पूर्व सरपंच एडवोकेट देवेंद्र दत्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में आमजन को बहुत सी योजनाएं दे रखी है जिन से आमजन को फायदा हो रहा है वहीं दूसरी ओर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने आमजन को हिला कर रख दिया है चाहे किसान हो चाहे बेरोजगार हो चाहे महिला हो चारों ओर के राज्य सरकार के द्वारा हाहाकार मचा रखा है वही हरगांव हर ढाणी में भाजपा के ओर से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा को जनता का समर्थन मिल रहा है । इस मौके पर भाजपा के प्रीत सिंह सुदेश खामरा दिनेश चौहान आईटी सेल जिला प्रभारी रामअवतार चौधरी जिला महामंत्री भाजपा सहित अनेक भाजपा के कार्यकर्ता और नेता गण मौजूद थे