खैरथल क्रय-विक्रय सहकारी समिति यूरिया खाद वितरण में रही सबसे आगे
खैरथल ,अलवर ( हीरा लाल भूरानी)
यूरिया खाद की भारी किल्लत के समय में किसानों के लिए वरदान साबित हो रही खैरथल क्रय-विक्रय सहकारी समिति किसानों को एक ही दिन में 960 कट्टे वितरण किया।
समिति के मुख्य प्रबंधक रामस्वरूप संधु ने बताया कि खैरथल मुख्यालय पर सोमवार को यूरिया खाद के दो ट्रकों में 1320 कट्टे आए थे जिसमें शाम तक 960 कट्टों का वितरण प्रशासन के गाइडलाइंस के मुताबिक किया गया शेष का मंगलवार को किशनगढ़बास शाखा पर वितरण किया जाएगा वहां पर 400 कट्टे पहले से स्टाक में मौजूद हैं। उन्होंने कहा इससे किसानों को इतनी बड़ी राहत मिलने के बाद किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। जबकि अभी और भी यूरिया खाद आ रही है।