सीएचसी पर सुविधाओं का अभाव: डिलीवरी के चार घण्टे बाद ही प्रसूता को भेजा घर
रामगढ़ विधायक कोटे से सीएचसी को मिली एम्बुलेंस, ड्राइवर ना होने के कारण बनी शोपीस
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ क्षेत्र के कस्बा अलावड़ा में स्थित सीएचसी पर स्टाफ की कमी के चलते केवल ओपीडी के समय ही सीएससी खुलती है। इस बारे में ग्राम पंचायत सरपंच जुम्मा खान द्वारा विभागीय उच्चाधिकारियों को अनेकों बार अवगत कराने के बावजूद भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया। सीएचसी पर मरीजों के ठहरने एवं पेयजल का भी अभाव बना हुआ है।
जिसके चलते सीएचसी अलावडा पर डिलवरी नही हो पाती।यदि मजबूरी में किसी महिला की डिलवरी कराई भी जाती है तो सीएचसी पर कार्यरत स्टाफ द्वारा महिला की डिलवरी करा जच्चा व बच्चा को उसी दिन छुट्टी दे दी जाती है।
ऐसा ही एक मामला मंगलवार को देखने को मिला।जिसमें निकट गांव चौमा की एक महिला साहिना पत्नी अजरूद्दीन को प्रसव पीडा होने पर भर्ती कराया गया उसकी दिन में डिलवरी हो जाने के बाद चार घंटे बाद शाम पांच बजे घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई।जच्चा व बच्चा को उसके परिजन अपने निजी वाहन से ही सीएचसी अलावडा लाए थे और निजी वाहन से वापिस लेकर गए। जबकी नियमानुसार प्रसव होने के 72 घंटे बाद प्रसूता को छुट्टी देनी होती है।
गौरतलब है कि करीब पांच माह पूर्व विधायक कोटे से अलावडा सीएचसी के लिए एम्बूलेंस दी गई थी लेकिन ड्राइवर ना होने के कारण इस एम्बूलैंस का उपयोग होते नही देखा गया है।