शिक्षा के बगैर समाज का जीवन अधूरा: प्रजापति
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) शिक्षा के बगैर कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता है । कवि भेरू लाल प्रजापति ने कहा कि शिक्षा से ही एक नई ऊंचाई तक जाने की ताकत मिलती है । वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण कराएं । कवि ने कहा कि समाज के लोगों को आपसी मन मुटाव को दूर कर अपने को मजबूत बनाना चाहिए । सभी को हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए कवि ने कहा कि जिस समाज में शिक्षा को अपना लिया है वह समाज प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है और उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कहा शिक्षा आज किसी भी समाज का महत्त्वपूर्ण अंग है जिसमें प्रजापति समाज बहुत बुरी तरह पिछड़ रहा है । कवि भेरू लाल प्रजापति ने कहा कि शिक्षा में अपनी हिस्सेदारी बढ़ानी है तो अपनी वाहियात का खर्चा समाप्त करके अपनी पूरी ताकत शिक्षा पर लगानी होगी , विशेष तौर पर तकनीकी शिक्षा पर ।क्योंकि किसी भी स्कूली शिक्षा में इसका जिक्र ही है । प्रजापति के संगठनों ने तथा जो शिक्षित भाई विभिन्न सेवाओं से सेवानिवृत्त हो चुके हैं , उनको गांवों में जाकर प्रचार करने का बीड़ा उठाना होगा ताकि प्रजापति समाज की शिक्षा की दिशा और दशा पटरी पर आ सके ।