हार और जीत खेल का हैं अभिन्न हिस्सा- हुड़ला
महुआ (दौड़ा,राजस्थान) विधायक डॉक्टर ओम प्रकाश हुड़ला ने गुरुवार को मंडावर में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में भाग लिया साथ ही जीतने वाली हर टीम अपनी ओर से नगद पुरस्कार दिया
इस दौरान क्रिकेट विजेता सालिमपुर पुरुष टीम,महिला टीम हल्दैना, कबड्डी विजेता पुरुष टीम ढंड ,महिला टीम रामगढ़,हाॅकी विजेता पुरुष टीम-गाजीपुर, महिला टीम-खानपुर,बाॅलीबाॅल विजेता पुरुष टीम-ठेकड़ा,महिला टीम ठेकडा, शूटिंगबाॅल विजेता पुरुष टीम-पीपलखेड़ा,खो-खो विजेता ठेकडा महिला टीम सभी विजेता टीमों को विधायक हुडला ने 11-11 हजार का नगद पुरस्कार दिया। और जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी एवं हारने वाले खिलाड़ियों को अगली बार और बेहतर कोशिश करने की सलाह दी
उन्होंने कहा कि जब दो टीमें खेलती है तो एक ही टीम विजय का स्वाद चखती हैं दूसरी का हारना तो निश्चित होता है परंतु यह एक खेल का अभिन्न हिस्सा है और हम सब लोगों को इसे स्वीकार करना चाहिए
इस दौरान उन्होंने मैदान में खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका मैच देखकर उत्साह बढ़ाया, इस अवसर पर उपखंड अधिकारी धीरेन्द्र सोनी,महवा तहसीलदार हरकेश मीना, मंडावर तहसीलदार जयसिंह चौधरी, विकास अधिकारी विनय मित्र,सीवीईओ शिवदयाल मीना, पुलिस उपाधीक्षक बृजेश चौधरी, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवचरण गुर्जर, सहित अनेकों विभागों के अधिकारीगण कर्मचारी मौजूद रहे।