विधायक मुरावतिया ने अलतवा में नलकूप का किया शुभारंभ
मकराना ( नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया की अनुशंसा से ज़न स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने ग्राम पंचायत अलतवा के लिए 12 लाख 82 हजार रुपये की लागत से थ्री फेस नलकूप स्वीकृत किया गया है। ग्रामवासी राजूराम बुगालिया एवं अन्य ग्रामीणों की मांग पर विधायक रूपाराम मुरावतिया ने ग्राम के शिव मंदिर के सामने थ्री फेस नलकूप खुदाई कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अनेक ग्रामीणों के साथ विधायक रूपाराम मुरावतिया ने पूर्व सरपंच नारायणराम नेतड़, पंचायत समिति सदस्य चरण सिंह बुगालिया, प्रेमप्रकाश मुरावतिया, सरपंच भँवरलाल मेघवाल के साथ बोरिंग मशीन का बटन दबाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विधायक मुरावतिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का साफा बंधवाकर अभिनंदन किया गया। विधायक मुरावतिया ने बताया कि इस नलकूप से आसपास की कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि जहां भी पेयजल की समस्या है वहाँ पर नलकूप द्वारा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। कार्यक्रम में उपसरपंच किस्तुरारराम बुगालिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामनारायण शर्मा, रामकुमार बावरी, झूमर राम मेघवाल, सत्तार खां लोहार, ओंकार बुगालिया वार्ड पंच, हनुमान एंचरा, हरिराम नेतड़ सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।