वैर के पीएनबी बैंक में हुई लूट के बाद बयाना में पुलिस ने बढाई सतर्कता: बैंको का निरीक्षण कर दिए निर्देश
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिले के कस्बा वैर की बैंक में दिनदहाडे हथियारों की नौंक पर लाखों का कैश लूट ले जाने व गांव बाछरैन की बैंक में सैंध लगाने की घटना के बाद भरतपुर जिले में पुलिस की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देश पर आज बयाना में भी पुलिस कोतवाली प्रभारी हरीनारायण मीणा व टाउनचौकी प्रभारी निर्भयसिंह गुर्जर ने बयाना कस्बे में गश्त कर सभी बैंको व एटीएम बूथों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए बैंक अधिकारीयों व एटीएम बूथ संचालकों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। कुछ बैंको में तो सेफ्टी अलार्म व सीसीटीवी कैमरे भी खराब पाए गए जिन्हें तत्काल ठीक करवाने और सुरक्षा गार्ड तैनात करने के भी निर्देश दिएं। साथ ही पुलिस थाना तथा बीट प्रभारी सहित इमरजेंसी सुविधाओं के नंबर नोट करके रखने की बात कही ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत से सूचना दी जा सके वही लोगों से अपील की कि वह अपराध रोकने में पुलिस की सूचना देकर सहायता करें ताकि अब बढ़ते अपराधों को रोक कर उन पर लगाम लगाई जा सके